उनके जाने से मन का दिल से यु बवाल होगा
इनके झगड़े में मेरा बुरा हाल होगा
गर जानते ये हम तो
करते ना हम मुहब्बत
तुमको ना हम सताते
नाही चिढाते
रूठ जाती जो हमसे
हम तुमको मनाते
तो ना होती उनको
हमसे कोई सिकायत
रोज चिक चिक रोज झगड़ा
इसमें बुखार हुआ तगड़ा
बहुत समझाया मन को
बहलाया दिलको
पर मानने को दोनों तैयार नही है
आ जाओ मेरे प्रियतम तुम ही
इनको मनाना मेरे बस की बात नही है
आ जाओ मेरे प्रियतम तुम ही
इनको मनाना मेरे बस की बात नही है
इनके झगड़े में मेरा बुरा हाल होगा
गर जानते ये हम तो
करते ना हम मुहब्बत
तुमको ना हम सताते
नाही चिढाते
रूठ जाती जो हमसे
हम तुमको मनाते
तो ना होती उनको
हमसे कोई सिकायत
रोज चिक चिक रोज झगड़ा
इसमें बुखार हुआ तगड़ा
बहुत समझाया मन को
बहलाया दिलको
पर मानने को दोनों तैयार नही है
आ जाओ मेरे प्रियतम तुम ही
इनको मनाना मेरे बस की बात नही है
आ जाओ मेरे प्रियतम तुम ही
इनको मनाना मेरे बस की बात नही है
0 comments:
Post a Comment