मै फूल हु तेरी बगिया का
मै निश्छल हु मै निर्मल हु
फिर भी न जाने दुनिया को
है प्यार नही मुझसे
तेरा आँचल मुझको मिल जाये
तेरी गोद में मुझको नींद आये
तू (माँ ) कहती है तुझसे रौनक
है मेरे सूने आँगन की
तेरी हंसी सुनु चेहरा खिल जाये
जो रोये गम के बादल छाए
माँ कहती है तू ही तो है
संसार मेरे मन के आँगन की
फिर भी न जाने दुनिया को
है प्यार नही मुझसे
अपशब्द कहे कई नाम रखे
हर पल मेरा प्रतिकार करे(समाज )
मेरे जीवन को अन्धकार कहे
वो जैसे मुझे यमराज लगे
धन्यवाद तुझे मेरी मैय्या
तू हर पल मेरी परछाई बनी
ये दुनिया चाहे प्रतिकार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
दुनिया की मुझे परवाह नही
जिसको मेरी कोई चाह नही
बस तू मेरी माँ मुझे प्यार करे
बस तू मेरी माँ मुझे प्यार करे
मै निश्छल हु मै निर्मल हु
फिर भी न जाने दुनिया को
है प्यार नही मुझसे
तेरा आँचल मुझको मिल जाये
तेरी गोद में मुझको नींद आये
तू (माँ ) कहती है तुझसे रौनक
है मेरे सूने आँगन की
तेरी हंसी सुनु चेहरा खिल जाये
जो रोये गम के बादल छाए
माँ कहती है तू ही तो है
संसार मेरे मन के आँगन की
फिर भी न जाने दुनिया को
है प्यार नही मुझसे
अपशब्द कहे कई नाम रखे
हर पल मेरा प्रतिकार करे(समाज )
मेरे जीवन को अन्धकार कहे
वो जैसे मुझे यमराज लगे
धन्यवाद तुझे मेरी मैय्या
तू हर पल मेरी परछाई बनी
ये दुनिया चाहे प्रतिकार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
पर तू मेरी माँ मुझसे प्यार करे
दुनिया की मुझे परवाह नही
जिसको मेरी कोई चाह नही
बस तू मेरी माँ मुझे प्यार करे
बस तू मेरी माँ मुझे प्यार करे
0 comments:
Post a Comment