तुम हो मेरी कहानी
मेरे आँगन की तुम हो छोटी सी चिरैया
मेरे एहओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
मेरे एहसासों में तुम
सासों में तुम
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
मेरी छोटी सी दुनिया
उसमे है ढेरो सपने
कुछ अधूरे हुए है
कुछ हुए मेरे अपने
है तेरे लिए पिघली
ये मेरी जवानी
मेरे एहसासों में तुम
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
मेरे आँगन की तुम हो छोटी सी चिरैया
मेरे एहओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
मेरे एहसासों में तुम
सासों में तुम
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
मेरी छोटी सी दुनिया
उसमे है ढेरो सपने
कुछ अधूरे हुए है
कुछ हुए मेरे अपने
है तेरे लिए पिघली
ये मेरी जवानी
मेरे एहसासों में तुम
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
तेरे नन्हे कदमो के पीछे भागती रहू मै
वो मुस्कराती आँखे जाने क्या कहे मुझसे
तू आगे आगे मै तेरे पीछे भागू
तुझको लोरी सुनाने को
सारी रात जागू
है ये कोरी नही
है ये माँ की कहानी
मेरे एहसासों में तुम
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
तुम हो मेरी कहानी
ओ मेरी गुडिया रानी
ओ मेरी गुडिया रानी
0 comments:
Post a Comment