जबकि आनंद टी बड़ी ही सरलता से महसूस किया जा सकता है वो हमारे ह्रदय में वास करता है
कुछ बाते मै यह बता रहा हु जिसका अनुभव मैंने स्वयं किया है जिसको करने नही
देखने मात्र से आपको एक अनछुए आनंद की अनुभूति होगी और एक ऐसा सुख और आनंद का सागर मिलेगा जिसमे आपको डूबकर एक अद्भुत शांति मिलेगी और ख़ुशी भी
कभी रोते हुए बच्चे को हंसा कर देखिये
किसी भूखे को खाना खिला के देखिये
किसी बेसहारा को सहारा दे के देखिये
आपको अद्भुत और आश्चर्यजनक आनंद की अनुभूति होगी