मुहब्बत के लिए कुछ शब्द ही जरूरी है
अगर हमे मुहब्बत करनी आती है
हमारे लाब्जो में प्यार हो
और उसमे प्यार का एहसास हो
उस प्यार में विस्वास हो
ना आकर्षण हो ना वासना हो
सिर्फ मिलन की प्यास हो
आँखों में उनका इंतज़ार हो
ख्वाबो में उनका दीदार हो
तन्हाइयों में बात हो
जब कोई न मेरे साथ हो
हो तुम्हारी कल्पना
मेरी भावना मेरे पास हो
लाखो मील भी दूर होकर
दिल के मेरे पास हो
तुम दिल के मेरे पास हो
तुम दिल के मेरे पास हो
बस इतना है तो समझो मुहब्बत है
अगर हमे मुहब्बत करनी आती है
हमारे लाब्जो में प्यार हो
और उसमे प्यार का एहसास हो
उस प्यार में विस्वास हो
ना आकर्षण हो ना वासना हो
सिर्फ मिलन की प्यास हो
आँखों में उनका इंतज़ार हो
ख्वाबो में उनका दीदार हो
तन्हाइयों में बात हो
जब कोई न मेरे साथ हो
हो तुम्हारी कल्पना
मेरी भावना मेरे पास हो
लाखो मील भी दूर होकर
दिल के मेरे पास हो
तुम दिल के मेरे पास हो
तुम दिल के मेरे पास हो
बस इतना है तो समझो मुहब्बत है
0 comments:
Post a Comment