वो नाम है वो पल है
वो हम है वो तुम हो
तुम में हम है
हम में तुम हो
हम एक दूसरे में गुम है
इन बाहो के दरमियाँ
एक धरती है तो
एक आसमा
देख रहे है दोनों उस छोर को
जहाँ पर दोनों मिलते है
नही है कोई भेद
नही है कोई अंतर
नाही कोई अलग कर सकता
नाही हम होंगे अलग
बस यही आरज़ू है दिल में
की ठहर जाये ये जमी
ठहर जाये ये आसमा
ठहर जाये ये दोनों जहां
ठहर जाये ये हरपल
ठहर जाये ये हरपल
वो हम है वो तुम हो
तुम में हम है
हम में तुम हो
हम एक दूसरे में गुम है
इन बाहो के दरमियाँ
एक धरती है तो
एक आसमा
देख रहे है दोनों उस छोर को
जहाँ पर दोनों मिलते है
नही है कोई भेद
नही है कोई अंतर
नाही कोई अलग कर सकता
नाही हम होंगे अलग
बस यही आरज़ू है दिल में
की ठहर जाये ये जमी
ठहर जाये ये आसमा
ठहर जाये ये दोनों जहां
ठहर जाये ये हरपल
ठहर जाये ये हरपल
0 comments:
Post a Comment