कितनी दूर चले ये कदम कभी चलते है कभी रुक जाते है
बाहो के दरमियाँ आके कुछ साये भी छिन जाते है
दिल ये ख्वाइसे तो तमाम करता है लेकिन
सपने मंन में भी बहुत है
लेकिन मेरा दिल है दिल कोई दरिया तो नहीं
इसीलिए लोग डूब जाने के दर से भाग जाते है
कैसे समझाए उस बेवफा मुहब्बत को
जिसके बिन गुजर दी हमने सारी जिंदगी
ताउम्र कैद में रहे उनकी जुल्फों में
फिर भी ये दिल तोड़ दिया तो हम क्या करे
बाहो के दरमियाँ आके कुछ साये भी छिन जाते है
दिल ये ख्वाइसे तो तमाम करता है लेकिन
सपने मंन में भी बहुत है
लेकिन मेरा दिल है दिल कोई दरिया तो नहीं
इसीलिए लोग डूब जाने के दर से भाग जाते है
कैसे समझाए उस बेवफा मुहब्बत को
जिसके बिन गुजर दी हमने सारी जिंदगी
ताउम्र कैद में रहे उनकी जुल्फों में
फिर भी ये दिल तोड़ दिया तो हम क्या करे
0 comments:
Post a Comment