तुझ संग खयालो के संग जीना बहुत मुस्किल है जिंदगी
हर वक़्त पहरा रहता है सुर्ख यादो का तेरी
मेरे अस्को से कोई पूछेगा कभी
तो हर कतरा बया करेगा दस्ताने मुहब्बत
है दूर तक नजर अति नही कोई मंजिल
नाही कोई दरिया है नाही कोई साहिल
फिर भी सुकून है दिल को मेरे
आँखों में इन्तजार है अब भी
की आएगा कोई इस दिल में रहने के लिए
हर वक़्त पहरा रहता है सुर्ख यादो का तेरी
मेरे अस्को से कोई पूछेगा कभी
तो हर कतरा बया करेगा दस्ताने मुहब्बत
है दूर तक नजर अति नही कोई मंजिल
नाही कोई दरिया है नाही कोई साहिल
फिर भी सुकून है दिल को मेरे
आँखों में इन्तजार है अब भी
की आएगा कोई इस दिल में रहने के लिए
0 comments:
Post a Comment