कुछ पल जिन्दगी के इतने यादगार पल होते है जिन्हें हम चाहकर भी नही भूल पाते चाहे वो सुख के हो या दुःख के हो हमेशा हमारे दिलो में एक अमिट छाप की तरहा रहते है जो कभी कभी हमे बहुत कुछ सिखा जाते है तो कभी कभी तन्हाई में रुला जाते है लेकिन उससे हमे सुकून ही मिलता है तो क्यों न हम अपने हंसी लम्हों का दीदार करे
0 comments:
Post a Comment