गमो में चूर करके तुम
सीसे सा तोड़ करके तुम
गये मुह मोड़ करके तुम
अकेला छोड़ करके तुम
दिलो में थे दिलो में है
दिलो में वो हमेशा ही
खिलोने की तरहां
खेल के छोड़ गये हमको तुम
गमो में चूर करके तुम
सीसे सा तोड़ करके तुम
ऐसे यु मुह मोड़ करके तुम
अकेला छोड़ करके तुम
ना वो बाहे ना वो जुल्फे
ना वो घनघोर घटाए है
न वो पलके न वो चिलमन
न मुहब्बत की फिजाये है
मै मजबूर हु तुमसे
हा कुछ पल दूर हु तुझसे
मै हर पल पूछता खुद से
ना अब धडके ये दिल मेरा
न जहन में बची साँसे
बेचारा दिल तडपता है
चाहे अब किसको ये चाहे
बेचारा दिल तडपता है
चाहे अब किसको ये चाहे
सीसे सा तोड़ करके तुम
गये मुह मोड़ करके तुम
अकेला छोड़ करके तुम
दिलो में थे दिलो में है
दिलो में वो हमेशा ही
खिलोने की तरहां
खेल के छोड़ गये हमको तुम
गमो में चूर करके तुम
सीसे सा तोड़ करके तुम
ऐसे यु मुह मोड़ करके तुम
अकेला छोड़ करके तुम
ना वो बाहे ना वो जुल्फे
ना वो घनघोर घटाए है
न वो पलके न वो चिलमन
न मुहब्बत की फिजाये है
मै मजबूर हु तुमसे
हा कुछ पल दूर हु तुझसे
मै हर पल पूछता खुद से
ना अब धडके ये दिल मेरा
न जहन में बची साँसे
बेचारा दिल तडपता है
चाहे अब किसको ये चाहे
बेचारा दिल तडपता है
चाहे अब किसको ये चाहे
0 comments:
Post a Comment