तडपना कैसा होता है
ये हम तुमको बतायेंगे
दर्द का हर इक लम्हा मेरा
तुझे महसूस करायेंगे
जुदा हम तब भी तुझसे थे
जुदा अब भी हु मै तुझसे
अपनी मंजिल की दूरी का
तुझको एहसास करायेंगे
की सब कुछ जान कर तुमने
मेरे इस दिल को तोडा है
समन्दर के उस तुफा का
तुझे दीदार करायेंगे
तडपना कैसा होता है
ये हम तुमको बतायेंगे
दर्द का हर इक लम्हा मेरा
तुझे महसूस करायेंगे
ये हम तुमको बतायेंगे
दर्द का हर इक लम्हा मेरा
तुझे महसूस करायेंगे
जुदा हम तब भी तुझसे थे
जुदा अब भी हु मै तुझसे
अपनी मंजिल की दूरी का
तुझको एहसास करायेंगे
की सब कुछ जान कर तुमने
मेरे इस दिल को तोडा है
समन्दर के उस तुफा का
तुझे दीदार करायेंगे
तडपना कैसा होता है
ये हम तुमको बतायेंगे
दर्द का हर इक लम्हा मेरा
तुझे महसूस करायेंगे
0 comments:
Post a Comment