ईद के त्यौहार पर हमारे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई हमारा देश कई जातियों कई धर्मो से मिलकर बना है और हमारे यहाँ की गंगा जमुनी तहजीब भी इस बात की मिसाल है की हम सब एक है चाहे कितनी भी भाषाए हो कितने ही धर्म और मजहब हो हम एक है और हमेशा एक रहेंगे बस यही सन्देश देना चाहता हु अपने सभी देशवासियों को और अपील भी करना चाहता हु की चन्द धर्म के ठेकेदारों के बहकावे में कभी नही आये अपने मन की बात सुने क्योकि चाहे घर की कलह हो चाहे देश की दोनों ही नुकसानदायक ही होती है इसलिए थे दिल से ईद की मुबारकबाद सभी देशवासियों को
ईद मुबारकइसलिए थे दिल से ईद की मुबारकबाद सभी देशवासियों को ईद मुबारक
0 comments:
Post a Comment