जीवन में नित नई उमंग आये कलियों पर भौरे मुस्काये हो प्यार ही प्यार हर दिशा दिशा ना दुःख की कही भी हो जगह मानवता हो दिल के अन्दर हर मन में हो ममता का मंदिर ना द्वेष हो ना ही हो इर्ष्या ना हो जलन ना तडपे कोई मन ना दिल टूटे ना रब रूठे वो मेरे सपनो में आ जाए जीवन में नित नई उमंग आये कलियों पर भौरे मुस्काये जय माता दी विजयदशमी की हार्दिक सुभकामना हमारे सभी भारतवासियों को
0 comments:
Post a Comment