मै राह में पड़ा रहा कई सदियों से कितने आये कितने चले गये किसी ने ठोकर मारी मुझको तो किसी ने रस्ते से ही हटा दिया किसीको ठोकर लगी मुझसे तो कोई ठोकर मार कर चला गया लेकिन मै था तन्हा तन्हा और हर पल अकेला ही चलता गया लोग कहते है बहुत ही हीन भावना से की मै पत्थर हु हाँ मै पत्थर हु तो मेरी खता है क्या इसमें किसी ने मारा मुझे किसी ने हटा दिया मै तो बस इधर से उधर उधर से इधर लुढकता रहा किसी को कुछ हुआ किसी ने कुछ किया तो मेरी संज्ञा दे दी गयी की वो पत्थर दिल है लेकिन क्या मुझको दर्द नही होता मुझे भी अकेलेपन का एहसास होता है मुझे भी तन्हाइया तन्हा रातो में डराती है मेरा भी मन होता है की मेरा कोई अपना हो मै भी जिसका सपना बनू किन्तु ये समाज संवेदनहीन हो गया मुझ पत्थर में तो जान आ गयी लेकिन ये जिन्दगी वाले कब पत्थर बन गये इसका संज्ञान इनको ही नही चलो देखता हु कब तक दर्द सहता हु कब तक तन्हा तडपता हु कब तक लोग तड़पाते है मै पत्थर नही हु ये बताना है कुछ करके दिखाना है श्री राम का इन्तजार कब तक करू मै मै इंसान बन गया पत्थर से और ये जीते जागते पत्थर बन गये ये बताना है
मै पत्थर हु
Related Posts:
दोस्ती तो एक अहसास है दोस्ती तो एक अहसास है ,जो एकअटूट रिश्ते की तरह होता है ,कभी न टूटने वाला , जो हर मोड़ पर हमारे साथ होता है ,चाहे हम उस वक़्त सही हो या गलत हो… Read More
वो इसारे से समझाना वो इसारे से समझाना अंजानी भाषा में बात करना कुछ भी कहने में असमर्थ शब्दों से लेकिन इसारो से बया करना वो तुतलाती हुई जुबा से नन्हे नन्हे कदमो पे आना क… Read More
jannat hai khusiyo ka khjana kahte hai kuch log jo jannat hai khusiyo ka khjana kahte hai kuch log jo pr gum hi gum virasat me milta hai jinhe unka kya, hum to diwane hai isq krte hai aur bat te hai, … Read More
Your memories of the tulip is guarded all the time wishes with adversity and to live life with you! Your memories of the tulip is guarded all the time Occasionally someone asks me to Asco Each strand … Read More
यादे आती है आके चली जाती है यादे आती है आके चली जाती है कुछ रुलाती है तो कुछ हंसाती है कुछ खुद ही मुस्करा के दिल में बस जाती है इनके संग जीने की आदत होगयी है … Read More
0 comments:
Post a Comment