●Death From Fear: Myth Or Fact?●
.
अगर आप किसी जंगल से गुजर रहे हैं और अचानक एक खूँखार शेर आपके सामने आ कर खड़ा हो जाये तो आपका रिस्पांस क्या होगा?
.
खतरा सामने आते ही शरीर द्वारा दी गई त्वरित प्रतिक्रिया को "Flight Or Fight Response" कहते हैं। बेसिकली होता यह है कि जीवन पर मंडराते किसी भी खतरे को महसूस करते ही हमारा नर्वस सिस्टम शरीर मे भारी मात्रा में "एड्रीनलीन" नामक केमिकल को रिलीज करता है।
यह केमिकल आपके दिल की कोशिकाओं को भारी मात्रा में कैल्शियम Ions की आपूर्ति करता है जिसके कारण आपके दिल की मसल्स तेजी से सिकुड़ती हैं। दिल की धड़कने अनियंत्रित रूप से बढ़ जाती हैं जिस कारण शरीर में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है। आपकी पुतलियां फैल जाती हैं ताकि वे ज्यादा से ज्यादा प्रकाश को अवशोषित कर सकें और अंधेरे में आपको देखने मे दिक्कत नही हो। आपका इम्यून सिस्टम और पाचन तंत्र टेम्पररी तौर पर शट डाउन हो जाता है ताकि आप शरीर मे उपलब्ध ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।
और इस प्रकार आपका मस्तिष्क आपको संभावित मृत्यु के विरुद्ध संघर्ष के लिए तैयार कर चुका होता है इस चेतावनी के साथ कि..
या तो लड़िये !!!
या जोर लगा कर भागिए !!!
.
फाइट-फ्लाइट रिस्पांस एवोलुशनरी मानकों पर खतरे की स्थिति में हमारे लिए बेहद फायदेमंद है। इसी कारण अक्सर विषम परिस्थितियों में बेहद कमजोर इंसान भी अपनी क्षमताओं से बढ़कर ताकत का प्रदर्शन करते पाये गए हैं।
पर..
चूंकि "एवोलुशन एक सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया नही है"... इस कारण फ्लाइट-फाइट रिस्पांस का एक साइड इफ़ेक्ट भी है।
.
एड्रीनलीन नामक केमिकल बेहद खतरनाक होता है और इसकी ज्यादा डोज से दिल की संरचना बिगड़ने और अनियंत्रित रक्तचाप के कारण अंततः हार्ट फेल होने का खतरा रहता है।
यही कारण है कि "सिर्फ डर जाने के कारण भी व्यक्ति की मृत्यु संभव है"
ना केवल डर जाने बल्कि किसी भी बेहद अधिक उत्तेजना वाली स्थिति जैसे कि लॉटरी टिकट जीतने की खुशी, किसी हृदय विदारक घटना को देखना, संभोग, धार्मिक-दैवीय अनुभवों आदि जैसी स्थितियों में भी व्यक्ति मर सकता है बशर्ते अगर व्यक्ति का "दिल कमजोर है"
यानी एक अस्वस्थ व्यक्ति के उत्तेजना से मरने के चांस एक स्वस्थ व्यक्ति के मुकाबले ज्यादा होते हैं।
.
तो अगली बार.. अपने दादा जी से मजाक करते वक़्त थोड़े चौकन्ने रहिएगा !!!
You Never Know !!!
Be Careful Next Time When You Are Planning To BOOOO Your GrandPa !!!
*************************************
And As Always
Thanks For Reading !!!
#झकझकिया
0 comments:
Post a Comment